अशांति फैलाने वाले चार बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत न्यायालय में पेश

Share This :

राजनांदगांव। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में चौकी चिखली पुलिस ने चार अशांति फैलाने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत न्यायालय में पेश किया।
चौकी चिखली में प्राप्त शिकायतों एवं पूर्व में दर्ज अपराधों के आधार पर पुलिस ने आज दिनांक 4 अगस्त 2025 को तामेश्वर यादव पिता संतोष यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी शीतला मंदिर रोड चिखली, नूतन निर्मलकर उर्फ सानू पिता संजयानंद निर्मलकर, उम्र-24 वर्ष, निवासी-गौरीनगर वार्ड नंबर-13 ओपी चिखली, शिवम बनाफर पिता विरेंद्र बनाफर, उम्र-26 वर्ष, निवासी-गौरीनगर, आदर्श स्कूल के पास, वार्ड नंबर-13, ओपी-चिखली एवं अंकित सिंह पिता स्व. जॉन फेरल सिंह, उम्र-26 वर्ष, निवासी-आदर्श स्कूल के पास, गौरीनगर ओपी चिखली शामिल है।
इन बदमाशों पर आमजन एवं गवाहों के साथ झगड़ा कर शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की संभावना पर पृथक से धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, सहायक उपनिरीक्षक शत्रुघ्न टंडन, प्रधान आरक्षक समारू राम सर्पा, प्रधान आरक्षक अरविंद साहू, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, आरक्षक मनोज जैन, मिर्जा असलम, सुनील बैरागी, गोपाल पैकरा एवं चौकी चिखली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।