राजनांदगांव। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चिखली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत न्यायालय में पेश किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट और गाली-गलौज जैसी शिकायतें दर्ज थीं।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में, चौकी प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार बदमाशों में रामजी देवांगन पिता द्वारिका प्रसाद देवांगन, उम्र-34, निवासी-भेड़ीकला, तेजराम कंवर पिता स्व. मनबोध कंवर, उम्र-53, निवासी-बजरंगपुर नवागांव, अजय कुमार कंवर पिता स्व. भोजराम कंवर, उम्र-30, निवासी-बजरंगपुर नवागांव, योगेश उर्फ ओकेश कुमार यादव पिता मुन्ना यादव, उम्र-28, निवासी-ग्राम भाटागांव, बिट्टू साहू उर्फ हेम कुमार पिता स्व. जगन्नाथ साहू, उम्र-20, निवासी-ग्राम भाटागांव शामिल है।
चिखली पुलिस चौकी में लगातार इन आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज एवं सार्वजनिक स्थानों पर झगड़े की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इन बदमाशों की गतिविधियों से आम नागरिकों में भय और अशांति का माहौल बना हुआ था।
दिनांक 17 जुलाई 2025 को प्राप्त शिकायत और पूर्व प्रकरणों के आधार पर इन पांचों आरोपियों को धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।
इस कार्रवाई को अंजाम देने में प्रधान आरक्षक कुंदन उइके, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र रामटेके, प्रधान आरक्षक अंजीत नेताम, आरक्षक मनोज जैन, गोपाल पैकरा, तामेश्वर भुआर्य, जय राम निषाद, वाहन चालक विक्रम वर्मा एवं चौकी चिखली के समस्त स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका और सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
अशांति फैलाने वाले 5 बदमाशों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, प्रतिबंधात्मक धाराओं में किया गिरफ्तार
