आईजी अभिषेक शांडिल्य ने किया रक्षित केंद्र का वार्षिक परेड निरीक्षण, जवानों की परेड और टर्नआउट को मिले निर्देश

Share This :

राजनांदगांव। राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य ने शुक्रवार को रक्षित आरक्षी केंद्र राजनांदगांव का वार्षिक परेड निरीक्षण किया। सबसे पहले मर्टर गार्ड में उन्हें सलामी दी गई, इसके पश्चात आयोजित जनरल परेड में उन्होंने पुलिस जवानों से सलामी ली।
निरीक्षण परेड में रक्षित केंद्र, थानों, चौकियों, यातायात शाखा और डॉग स्कॉड के कुल 170 अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित हुए। आईजी ने परेड में जवानों के टर्नआउट, वर्दी, अनुशासन और ड्रिल की गहनता से जांच की। उन्होंने जिन जवानों की वर्दी और प्रस्तुति उत्कृष्ट पाई, उन्हें ईनाम देकर प्रोत्साहित किया, जबकि अन्य को सुधार हेतु निर्देश दिए।
आईजी शांडिल्य ने अधिकारियों को स्कावर्ड ड्रील कराने के निर्देश दिए, जिस पर अधिकारियों के कमांड में जवानों ने अनुशासनबद्ध प्रदर्शन किया।
निरीक्षण के दौरान डॉग स्कॉड टीम, एमटी शाखा के वाहन, शस्त्रागार, वस्त्रागार, लाइन ऑफिस स्टोर और जिम का भी जायजा लिया गया। संबंधित शाखा प्रभारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के बाद आईजी ने अधिकारियों और जवानों का दरबार लेकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। जवानों को अनुशासन, ईमानदारी और जिम्मेदारी से कार्य करने का संदेश दिया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस बल की चुस्ती तभी बनी रह सकती है जब जवान स्वस्थ, अनुशासित और व्यायामरत रहें। उन्होंने जवानों को संयमित खान-पान और नियमित व्यायाम करने की सलाह भी दी।
निरीक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर, राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी दिलीप सिसोदिया, एसडीओपी श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर सहित जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर, डीएसपी शाखा निरीक्षक सीआर चंद्रा, शिकायत शाखा निरीक्षक रमेश पटेल, रीडर-01 निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, निरीक्षक दरवेश कामडे, महिला थाना प्रभारी उनि गीता सिन्हा समेत अनुसचिवीय बल की मौजूदगी रही।