आईजी अभिषेक शांडिल्य ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय और लालबाग थाना का वार्षिक निरीक्षण

Share This :

राजनांदगांव। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य ने मंगलवार को जिले में वार्षिक निरीक्षण के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाना लालबाग का निरीक्षण किया। उनके पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दी गई।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का दौरा कर शाखा प्रभारियों से मुलाकात की तथा वहां संधारित दस्तावेजों का सूक्ष्म निरीक्षण किया। आईजी शांडिल्य ने लंबित पत्रों के शीघ्र निपटारे के निर्देश देते हुए कार्यालयीन कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
इसके पश्चात उन्होंने थाना लालबाग का निरीक्षण कर थाना परिसर, रिकॉर्ड रूम, शस्त्रागार, रोजनामचा, मालखाना, लंबित अपराध, गुम इंसान, मर्ग, समंस-वारंट से संबंधित अभिलेखों की जांच की।
आईजी ने थाना परिसर की साफ-सफाई और जवानों की वेशभूषा की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि अनुशासन के साथ-साथ परिसर की स्वच्छता भी जनता के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि को दर्शाती है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। जवानों को नवीन आपराधिक कानूनों की जानकारी देने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
निरीक्षण के अंत में आईजी शांडिल्य ने थाना लालबाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी, कार्यालयीन स्टाफ सहित थाना लालबाग से निरीक्षक रमेश साहू एवं थाना स्टाफ के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।