राजनांदगांव। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य ने दिनांक 31 जुलाई 2025 को एसडीओपी कार्यालय डोंगरगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दस्तावेजों की जांच, लंबित प्रकरणों की समीक्षा के साथ-साथ कार्यालय के साफ सफाई और स्टाफ की वेशभूषा की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम भी उपस्थित रहे।
आईजी श्री शांडिल्य ने स्टाफ से सीधे संवाद कर उनकी कार्यप्रणाली और समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण और कार्यालयी कामकाज में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण उपरांत आईजी शांडिल्य एवं एसपी मोहित गर्ग ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों कन्हारगांव व कोठीटोला स्थित आईटीबीपी बेस कैम्प का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आईटीबीपी के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनाए समाधान का आश्वासन दिया और उनका मनोबल बढ़ाया।
बेस कैम्प कन्हारगांव में एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेंद्र शाह और पुलिस चौकी प्रभारी ढाल सिंह मौजूद रहे। वहीं कोठीटोला में थाना प्रभारी बागनदी निरीक्षक विजय मिश्रा एवं थाना प्रभारी बोरतलाव अवनीश श्रीवास ने आईजी का स्वागत किया।
आईजी ने नक्सल गतिविधियों पर पैनी नजर रखने, सूचनाओं के आदान-प्रदान और जिला पुलिस बल व आईटीबीपी के बीच बेहतर समन्वय बनाकर नक्सल उन्मूलन हेतु प्रभावी रणनीति अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कार्यालयों से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए नक्सल विरोधी अभियानों को तेज किया जाए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं एसडीओपी आशीष कुंजाम पूरे भ्रमण व निरीक्षण में साथ रहे।
आईजी शांडिल्य ने किया डोंगरगढ़ एसडीओपी कार्यालय का निरीक्षण, कन्हारगांव व कोठीटोला आईटीबीपी कैप का भ्रमण
