आत्मानंद विद्यालय मानपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया हिंदी दिवस

Share This :

मोहला। पीएमश्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी-हिंदी माध्यम विद्यालय, मानपुर में हिंदी दिवस समारोह बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सुशीला टंडन ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, सभ्यता और एकता की पहचान है। उन्होंने छात्रों को हिंदी के प्रचार-प्रसार में योगदान देने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा कविता-पाठ, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता और गीत प्रस्तुति जैसी विविध गतिविधियां आयोजित की गईं। विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी हिंदी भाषा की प्रासंगिकता एवं वर्तमान समय में उसकी आवश्यकता पर विचार रखे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे हिंदी भाषा के संवर्धन व विकास में सदैव सहयोग करते रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया तथा अंत में आभार प्रदर्शन के साथ समारोह का समापन हुआ।