राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने आज वन भूमि पट्टे को लेकर राहुल गांधी के दिए गए अनर्गल बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आदिवासियों की बात करने वाले कांग्रेसी पहले अपने गिरेबा में देखें कि उन्होंने आदिवासियों का कितना भला किया है।
आज तक कांग्रेस ने आदिवासी मुख्यमंत्री नहीं बनाया, जबकि भाजपा ने आदिवासियों को सक्षम बनाकर प्रदेश एवं देश का नेतृत्व सौंपा है, आज राष्ट्रपति के रूप में आदिवासी द्रोपति मुर्मू देश को मार्गदर्शन दे रही हैं। पड़ोसी प्रदेश उड़ीसा में भी आदिवासी मुख्यमंत्री विरामान हैं, पूर्व राष्ट्रपति भी दलित वर्ग से थे, इसी तरह से छत्तीसगढ़ में भी विष्णुदेव साय सरकार के माध्यम से आदिवासी एवं दलित वर्ग की सतत चिंता की जा रही है, और निरंतर उनके उत्थान के लिए जनहित कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रयास किया जा रहे हैं।
उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अधूरा ज्ञान लेकर वह कोरी बयानबाजी करते हैं, जिसमें सच्चाई दूर-दूर तक नहीं होती, खूबचंद पारख ने कहा कि आदिवासी भूमि पट्टे जांच कर बनाए जाते हैं, जिसमें अपात्र लोगों के नाम काटे जाते हैं, परंतु कांग्रेस और उनके नेता बिना जांच के सरकारी योजनाओं के लाभ के पक्षधर रहे हैं, इसलिए उन्होंने आदिवासी एवं दलित वर्ग के लिए कोई कार्य नहीं किया।
श्री पारख ने कहा कि आज भाजपा की सरकार में ही आदिवासियों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के साथ तेंदूपत्ता पत्ता तोड़ने वालों को चरण पादुका वितरण का संवेदनशील निर्णय भी पूर्ववती डॉ. रमन सिंह की भाजपा सरकार ने लिया और उसका पालन किया है।
श्री पारख ने कहा कि भाजपा ने लगातार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य करते हुए अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना भाजपा के राज्य में ही संभव है।
आदिवासियों की चिंता सदैव भाजपा ने की है, राहुल गांधी के आरोप निराधार : खूबचंद पारख
