मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान उन्होंने आदि कर्मयोगी अभियान पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया की अभियान अंतर्गत प्रत्येक अधिकारी अपनी–अपनी विभागीय योजनाओं के प्रमुख कमियों का चिन्हांकन करें, ताकि उसका समाधान के साथ बेहतर क्रियान्वयन से जिले के जनजातीय आबादी को शत- प्रतिशत लाभान्वित किया जा सके। इसके लिए उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि धरती आबा जनभागीदारी के तहत आयोजित आदि कर्मयोगी अभियान जिले के 245 ग्रामों में प्रस्तावित है। जिसके अंतर्गत सामाजिक विकास, जनजागरूकता और सेवा की भावना को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही इन सभी गांवों में आदि सेवा केंद्र स्थापना किया जायेगा।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह अभियान जनभागीदारी पर आधारित है, इसलिए प्रत्येक ग्राम में जनजाति आबादी की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक गतिविधि की दिनवार, साप्ताहिक एवं मासिक कार्ययोजना बनाई जाए। इसके साथ ही ग्राम स्तर पर वॉलिंटियर्स तैयार करने को कहा, ताकि अभियान के संदेश को गाँव-गाँव तक पहुँचाया जा सके और योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि अभियान की सफलता में वॉलिंटियर्स की अहम भूमिका होगी। इसके लिए प्रत्येक गांव से 20 से 25 स्थानीय, सक्रिय एवं अनुभवी लोगों का चयन आदि सहयोगी/आदि साथी के रूप सुनिश्चित किया जाए। जिनके माध्यम से ग्रामीण अंचलों में जागरूकता लाने, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आत्मनिर्भरता जैसे विषयों पर काम किया जाएगा।
इसके साथ ही सभी विभाग अपने विभागीय योजनाओं से लक्षित समूह को लाभान्वित करना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने सभी ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक/प्रशिक्षण आयोजित कर ट्राइबल विलेज विज़न डॉक्यूमेंट बनाना सुनिश्चित करें, ताकि कार्यक्रम सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अभियान की गतिविधियों की नियमित समीक्षा की जाएगी तथा अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का समयबद्ध पालन करना होगा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर श्री दुकालू राम ध्रुव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।