मोहला। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले ने एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ाया है। आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन और अभिनव प्रयासों के लिए जिले को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा स्क्रीन फैसिलिटेशन के माध्यम से उत्कृष्ट जिला के रूप में सम्मानित किया गया। यह सम्मान नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिले की कलेक्टर तूलिका प्रजापति, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं परियोजना प्रशासक संजय कुर्रे, सीईओ जनपद मोहला प्रांजल प्रजापति, सहयोगी अधिकारी संजय देवांगन, कुबेर चोरिया, गोविंद भारद्वाज और योगेश कुमार उपस्थित रहे। यह सम्मान जिले में जनजातीय समुदायों के सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का प्रतीक है।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में पूरे अभियान को सेवा पर्व के रूप में चलाया गया। इस दौरान लक्ष्य रखा गया कि हर जनजातीय परिवार सरकारी योजनाओं से पूरी तरह जुड़ सके। अभियान के तहत पक्के आवास, स्वास्थ्य सुविधाएं, आयुष्मान भारत बीमा, शिक्षा, रोजगार, स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण, स्व-रोजगार और सड़क, स्वच्छ पेयजल, विद्युतीकरण जैसी मूलभूत सुविधाओं की 100 प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित की गई।
अभियान के अंतर्गत आदि सेवा केंद्र स्थापित किए गए, जो जनजातीय समुदायों के लिए वन-स्टॉप सर्विस सेंटर के रूप में कार्य कर रहे हैं। इन केंद्रों के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका और पोषण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुँचाया जा रहा है।
साथ ही, ट्राइबल विलेज विजन 2030 के तहत ग्राम स्तर पर समुदाय के सपनों और विकास लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए विजन डॉक्यूमेंट तैयार किए गए। इनका संचालन और निगरानी आदि कर्मयोगियों के माध्यम से की जा रही है।
इस अवसर पर कैबिनेट सचिव (जनजाति कार्य मंत्रालय) विभु नायर ने मोहला ब्लॉक के ग्राम सचिव से सीधे संवाद किया। उन्होंने ग्रामीण विकास योजनाओं की जानकारी ली और जिले में अभियान के क्रियान्वयन की सराहना की। बातचीत के दौरान ग्राम सचिव ने मोहला में मिनी स्टेडियम, ट्रॉमा सेंटर और खेल मैदान जैसी सुविधाओं की आवश्यकता पर भी चर्चा की।
श्री नायर ने जिले के अधिकारियों और कर्मयोगियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले ने जनजातीय विकास के क्षेत्र में एक नया मॉडल प्रस्तुत किया हैए जिसे अन्य जिलों में भी अपनाया जा सकता है।
कलेक्टर तूलिका प्रजापति ने कहा कि यह सम्मान जनजातीय समुदायों की भागीदारी और प्रशासन की समर्पित टीमवर्क का परिणाम है।
आदि कर्मयोगी अभियान में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को मिला सर्वश्रेष्ठ जिले का सम्मान
