आधुनिक नगरीय विकास के लिए 2 करोड़ की मंजूरी : नगर पंचायत की बैठक में पार्षदों ने दिए अहम फैसले

Share This :

अंबागढ़ चौकी। नगर विकास को लेकर नगर पंचायत की सामान्य सभा में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। नगरीय प्रशासन विकास विभाग से मिले दो करोड़ रुपये की राशि से अब नगर की तस्वीर बदलने की दिशा में कई अहम विकास कार्यों की मंजूरी दी गई है। इस राशि से वार्डों में सड़कों, नालियों और अन्य बुनियादी अधोसंरचनाओं का सुधार किया जाएगा, साथ ही नगर के कई महत्वपूर्ण और लंबे समय से रुके कार्य भी पूरे किए जाएंगे।
इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि अधोसंरचना मद से नगर पंचायत कार्यालय और पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन का कायाकल्प किया जाएगा। भवनों की स्थिति को देखते हुए नए शेड का निर्माण, अतिरिक्त कक्षों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पहले तल का निर्माण और यात्री प्रतीक्षालय, मनोरंजन भवन, शॉपिंग कांप्लेक्स, टाउन हॉल, मुक्तिधाम जैसे महत्वपूर्ण स्थानों के सुधार कार्य भी किए जाएंगे। इसके अलावा, एसएलआरएम सेंटर और नए बस स्टैंड के लिए सड़कें और पेयजल विस्तार से संबंधित कार्य भी प्रस्तावित किए गए हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बैठक में यह स्पष्ट किया कि नगर के सभी 15 वार्डों में समान अनुपात में राशि वितरित की जाएगी, ताकि कोई भी वार्ड पीछे न रह जाए। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि विकास कार्यों में पार्षदों द्वारा दिए गए प्रस्तावों में भेदभाव नहीं होगा और नगरवासियों के हित में सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे।
सामान्य सभा में नगर पंचायत अध्यक्ष ने भविष्य में नगर में पानी की आपूर्ति को लेकर उठने वाली समस्याओं के बारे में भी चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि कुछ मोहल्लों में अभी भी टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति हो रही है और आने वाले दो वर्षों में यह समस्या और बढ़ सकती है। इसके लिए उन्होंने पेयजल सुविधा विस्तार के लिए अतिरिक्त राशि खर्च करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक में सीएमओ विजय पांडे की कार्यशैली को लेकर पार्षदों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के पार्षदों ने सीएमओ की कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त करते हुए बैठक में अपनी आसंदी छोड़ दी और कामकाज में बदलाव की मांग की। पार्षदों ने चेतावनी दी कि यदि सीएमओ ने अपना व्यवहार नहीं सुधारा तो अगली बैठक का बहिष्कार किया जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने अंत में यह कहा कि नगर का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिलें, और उनका जीवन स्तर सुधरे। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क, नाली, भवन निर्माण से कहीं ज्यादा जरूरी कार्य है नगरवासियों को हर समय पानी मुहैया कराना, साथ ही सफाई और प्रकाश व्यवस्था को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
यह बैठक नगरवासियों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है, जिसमें नगर के विकास के साथ-साथ उनके बुनियादी अधिकारों का भी ख्याल रखा जाएगा।