राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं, परिवहनकर्ताओं, सार्वजनिक स्थल पर मद्यपान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा 19.800 बल्क लीटर महाराष्ट्र राज्य निर्मित देशी मदिरा संत्री जप्त किया गया। आबकारी उप निरीक्षक वृत्त डोंगरगढ़ अनिल सिंह, आबकारी मुख्य आरक्षक लाल सिंह राजपूत, आबकारी आरक्षक भोजराज बंजारे के दल द्वारा थाना बागनदी ग्राम सीतागोटा में लोकचन्द चौधरी के कब्जे से महाराष्ट्र राज्य निर्मित 50 नग पाव कुल मात्रा 9 बल्क लीटर देशी मदिरा संत्री एवं संतोष कुमार उइके के कब्जे से महाराष्ट्र राज्य निर्मित 60 नग पाव कुल मात्रा 10.800 बल्क लीटर देशी मदिरा संत्री जप्त किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई। जिले में अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम हेतु होटल ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। सभी वृत्त प्रभारियों को होटल-ढाबों की नियमित जांच और अवैध मदिरा विक्रय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है।
Thursday, July 24, 2025
Offcanvas menu