राजनांदगांव। शहर को अतिक्रमण मुक्त और सुगम आवागमन योग्य बनाने जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सुनियोजित तरीके से अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को आम्बेडकर चौक से ममता नगर अंडरब्रिज तक अभियान चलाया गया, जिसमें ठेले, गुमटियां, अतिरिक्त शेड, सीढ़ी व चबूतरे जेसीबी की मदद से हटाए गए।
इस अभियान का नेतृत्व नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा और तहसीलदार अमीय श्रीवास्तव ने किया। टीम ने पहले व्यापारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की समझाइश दी थी, लेकिन जब निर्देशों का पालन नहीं हुआ, तो मंगलवार को कार्यवाही की गई।
प्रशासन ने बताया कि सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा सामान बाहर रखने और अतिरिक्त निर्माण करने से यातायात बाधित हो रहा है। बढ़ते ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या को देखते हुए यह अभियान आवश्यक हो गया था। आयुक्त और एसडीएम ने बताया कि गत सप्ताह भी क्षेत्र में भ्रमण कर व्यापारियों को चेतावनी दी गई थी।
कार्यवाही के दौरान सड़क पर लगे ठेले, खोमचे, दुकानों के बाहर बनाए गए शेड, सीढ़ी और चबूतरे हटाए गए। इससे पहले गुडाखू लाइन, जूनी हटरी, महाकाल चौक, जय स्तंभ चौक और फ्लाईओवर के नीचे भी अतिक्रमण हटाया जा चुका है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आगे भी इस प्रकार की कार्यवाहियां जारी रहेंगी। व्यापारियों से अपील की गई है कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें और अपना सामान दुकानों की सीमा में रखें। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो अतिक्रमण दस्ता आवश्यक कार्यवाही करेगा।
आज की कार्रवाई में निगम के कार्यपालन अभियंता एवं अतिक्रमण प्रभारी दीपक खांडे, टीआई सहित पुलिस, यातायात विभाग और निगम का अमला मौजूद था। प्रशासन ने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है ताकि शहर को व्यवस्थित और ट्रैफिक मुक्त बनाया जा सके।
आम्बेडकर चौक से ममता नगर अंडरब्रिज तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
