राजनांदगांव। आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष भूपेन्द्र तिवारी ने बताया कि आगामी 29 जुलाई को एक विशेष संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक प्रातः 11 बजे सतनाम भवन, नया बस स्टैंड के समीप आयोजित होगी, जिसमें पार्टी के प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
श्री तिवारी ने बताया कि बैठक में संगठन की मजबूती, कार्य विस्तार और आगामी रणनीति को लेकर गहन मंथन किया जाएगा। यह बैठक पार्टी की एकता और भविष्य की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
श्री तिवारी ने बताया कि बैठक में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं एवं आमंत्रित जनों के लिए भोजन की भी विशेष व्यवस्था की गई है। आम आदमी पार्टी ने सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और समर्थकों से समय पर उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की है।
आम आदमी पार्टी की विशेष बैठक 29 को, प्रदेश पदाधिकारी होंगे शामिल
