आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने किया मोहारा फिल्टर प्लांट व स्वीमिंग पुल में ध्वजारोहण

Share This :

राजनांदगांव। स्वतंत्रता दिवस के 78वीं वर्षगाठ के अवसर पर मोहारा फिल्टर प्लांट एवं स्वीमिंग पुल में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। दोनों जगह अलग-अलग आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान के माध्यम से अधिकारियों व कर्मचारियों ने ध्वज को सलामी दी।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये आयुक्त श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता का मूल अर्थ अपने अधिकारों व कर्तव्यों को समझना एवं उसके आधार पर अपने समाज व देश के लिये कार्य करना है, तभी आजादी की सार्थकता होगी। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि सभी अपने दायित्वों को समझकर अपने-अपने कर्तव्यों का इमानदारी से निर्वाहन करें, पार्षदों, जनप्रनिधियों एवं नागरिकों की समस्या का हर संभव निराकरण करें, तभी हमारे निगम का नाम रोशन होगा।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता दिलीप मरकाम व दीपक महला, उप अभियंतागण तिलक राज धु्रव, अनिमेश चंद्राकर, अशोक देवांगन, सुश्री सुषमा साहू, श्रीमती ज्योति साहू, सुश्री आयुषी सिंह व युवराज कोमरे, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।