राजनांदगांव। अखिल भारतीय पुजारी पुरोहित संघ ने महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर आशा वैष्णव की नियुक्ति की है। संघ के कार्यालय प्रमुख वैभव निर्वाणी और दुर्गा प्रसाद तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि संगठन में सक्रिय भागीदारी और सेवा कार्यों को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अनुशंसा पर बनी नियुक्ति
आशा वैष्णव के नाम की अनुशंसा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव कुमार निर्वाणी, राष्ट्रीय सचिव लाल जे.के. वैष्णव, प्रदेश संयोजक डॉ. सौरव निर्वाणी, प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दास वैष्णव, नर्मदा कुंड राम जानकी मंदिर के महंत, प्रदेश सचिव शिवेंद्र वैष्णव, डोमनदास वैष्णव तथा जिला अध्यक्ष दिलीप दास वैष्णव ने की थी। संगठन पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में महिला प्रकोष्ठ और अधिक मजबूत होगा।
बधाई और शुभकामनाओं का तांता
नियुक्ति की खबर मिलते ही विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। बधाई देने वालों में मनोज निर्वाणी, रूपमति निर्वाणी, नेहा यादव, मोसमी निर्वाणी, जया वैष्णव, संदीप वैष्णव, निखिल वैष्णव, युवल किशोर वैष्णव, उषा श्रीवास्तव, शकुंतला परिहार, तुषार मिश्रा, सतीश तिवारी, अनिल नागवंशी, निधि वैष्णव, जिला मंडलेश्वर राज दुबे, अनिल कुमार शर्मा, शेखर दुबे, ज्ञानेश्वर दास वैष्णव सहित अनेक संत–महंत शामिल रहे।
डोंगरगढ़ बजरंगबली मंदिर के महाराज चंदन दास, पांडाडह बड़े जमात हनुमान मंदिर के पुजारी रिंकू दास, कृष्ण मंदिर के पुजारी मनीष दास, महावीर मंदिर के पुजारी हालदार दास सहित विभिन्न मंदिरों के पुजारी–महंतों ने भी आशीर्वाद प्रदान किया।
सामाजिक बंधुओं ने भी व्यक्त की खुशी
सामाजिक वर्ग से एल.डी. निर्मोही, राकेश दास वैष्णव, संजय वैष्णव, शिव वैष्णव, कृष्ण कुमार वैष्णव, जितेंद्र वैष्णव, सतीश वैष्णव, बाबा वैष्णो, ज्ञानी वैष्णव, रोहित वैष्णव, धर्म वैष्णव, अमर वैष्णव, संजीत वैष्णव, राजकुमार वैष्णव, सोनेट निर्वाणी, राम वैष्णव, विष्णु वैष्णव, महेंद्र वैष्णव, संतोष वैष्णव, डॉ. रविंद्र द्विवेदी, वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के युवा इकाई अध्यक्ष राघवेंद्र दास तथा निर्मोही अखाड़ा के महंत नंदकिशोर दास ने खुशी व्यक्त करते हुए उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
आशा वैष्णव की नियुक्ति से संगठन में उत्साह का माहौल है। संघ पदाधिकारियों का मानना है कि उनके नेतृत्व से महिला प्रकोष्ठ की गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी।
