ईद मिलादुन्नबी पर शराब दुकानें बंद रखने की मांग, कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

Share This :

राजनांदगांव। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जिले में ड्राई डे घोषित करने की मांग को लेकर मुस्लिम तेली युवा संगठन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार 5 सितंबर को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर जिले भर की सभी शराब दुकानों को बंद रखने की मांग की है।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी का पर्व पूरी धार्मिक श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। इस दिन शहर सहित जिलेभर में जुलूस निकाले जाते हैं और विभिन्न आयोजन होते हैं। ऐसे में समाज की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शराब दुकानों को बंद रखा जाना आवश्यक है।
ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष जुनैद बडगुजर, आफताब अहमद, जावेद गोरी, सद्दाम हुसैन गोरी, मैनू झाड़ूदिया, समीर खान, शेख मिनाज, नदीम बडगुजर, मुशर्रफ जोया, इब्राहिम झाड़ूदिया, करीम बडगुजर, अयाज सोलंकी, गुलाम बडगुजर समेत अन्य लोग शामिल थे।
संगठन ने प्रशासन से अपील की है कि धार्मिक सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं।