उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक डोंगरगढ़ का पूर्व शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, ग्राहकों से वसूली की रकम गबन करने का आरोप

Share This :

डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ पुलिस ने उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक भूषण कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया है, जिन पर ग्राहकों से वसूली की गई रकम को गबन करने का गंभीर आरोप है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है और उसके खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी भूषण कुमार सिन्हा (25 वर्ष), जो पहले डोंगरगढ़ शाखा में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे, पर आरोप है कि उन्होंने 01 जनवरी 2024 से 20 अगस्त 2024 तक कुल 47 ग्राहकों से 4,60,036 रुपये की किश्त वसूली, लेकिन यह रकम ग्राहकों के ऋण खाते और मोबाइल एप्लिकेशन में अपडेट नहीं की। इसके बजाय, उन्होंने वसूली की रकम को अपने पास रख लिया और उसे गबन कर लिया। इस धोखाधड़ी के कारण ग्राहकों और बैंक दोनों को भारी नुकसान हुआ।
इस मामले में डिकेश्वर साहू, न्यू ऑपर्चुनिटी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड (उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक डोंगरगढ़) के शाखा प्रबंधक ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिलीप सिसोदिया के निर्देशन में थाना डोंगरगढ़ की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पंचपेड़ी नाका, रायपुर में छुपा हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ग्राहकों से वसूली की रकम को अपने व्यक्तिगत खर्चों जैसे खाने-पीने और जुआ सट्टा में खर्च किया था।
आरोपी भूषण कुमार सिन्हा को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले, सउनि अनिल यादव, आरक्षक अजमेर खान, आशाराम धु्रव और भगत सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
डोंगरगढ़ पुलिस ने बताया कि इस तरह की धोखाधड़ी के मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा।