डोंगरगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर उप जेल डोंगरगढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनंदगांव द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्राधिकरण के अध्यक्ष जी. विजय कुमार होता के निर्देशन में तथा सचिव एडीजे निलेश जगदल्ला और तालुका विधिक सेवा समिति डोंगरगढ़ की अध्यक्ष एडीजे श्रीमती प्रतिभा वर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
शिविर में उपस्थित कैदियों एवं जेल स्टाफ को विधिक सेवाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। वक्ताओं ने बताया कि जिला एवं तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से दहेज, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामले तथा अन्य नागरिक विवादों का निपटारा निःशुल्क किया जाता है।
कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि आगामी 13 दिसंबर 2025 को डोंगरगढ़ न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लंबित प्रकरणों के सौहार्दपूर्ण निपटारे हेतु पक्षकारों को आमंत्रित किया गया।
ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों के नागरिकों को ध्यान में रखते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा परामर्श केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां ऑनलाइन माध्यम से भी निःशुल्क विधिक परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस अवसर पर पीएलवी अशोक कुमार पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया। शिविर में जेल के विचाराधीन कैदी एवं समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहे।
उप जेल डोंगरगढ़ में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर विशेष शिविर का आयोजन
