एनबीआईएस बोरी की छात्रा को राज्य स्तरीय स्पर्धा में स्वर्ण पदक

Share This :

राजनांदगांव। नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल, बोरी की कक्षा बारहवीं की छात्रा दीक्षा साहू ने 24वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता टेबल टेनिस खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया, जो कि 10 से 13 सितंबर तक भिलाई नगर दुर्ग में संपन्न हुआ, जिसमें 19 वर्षीय बालिका वर्ग में शाला की दीक्षा साहू पिता राजेश साहू ने टेबल टेनिस टीम का कुशलता पूर्वक नेतृत्व किया। दीक्षा ने पूरी प्रतियोगिता के दौरान अपराजय रहते हुए अपनी टीम को विजयी बनाने के लिये महत्वपूर्ण योगदान दिया। दीक्षा साहू पहले भी खेल में अच्छे प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रही है। दीक्षा साहू की इस कामयाबी पर शाला में हर्ष का माहौल है। शाला के संचालक नीरज बाजपेयी, श्रीमती सोनल बाजपेयी, सुश्री कुंतल बाजपेयी, प्राचार्या श्रीमती एकता गांधी, एडमिन नितिन चौहान तथा शिक्षकों ने दीक्षा को बधाई दी तथा आगामी प्रतिस्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी।