राजनांदगांव। नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल, बोरी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत एक पेड़ मां के नाम का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में राजनांदगांव जिला के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरुचि सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, कान्य कुब्ज सभा के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, प्रेस क्लब राजनांदगांव के सदस्य लक्ष्मण लोहिया, जीतेन्द्र सिंह, प्रेमप्रकाश साहू, परमेश्वर ठाकरे, सौरभ अग्रहरी, सुनील श्रीवास्तव, कुबेर, सीपी शर्मा, अजीत नायडू, संतोष शर्मा अजय पारिख, केंदीय मंत्री विहिप, नंदूराम साहू, ओमप्रकाश अग्निहोत्री, प्रीतक बाजपेयी, प्रशांत सोनी, विभूति पाण्डेय इत्यादि एवं स्कूल के छात्रों के साथ एनबी ग्रुप ऑफ स्क्ूल के डायरेक्टर नीरज बाजपेयी, श्रीमती सोनल बाजपेयी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस वृहद वृक्षारोपण आयोजन में शाला परिसर में औषधियों से युक्त तथा पर्यावरण अनुरुप उचित फलदार, दो सौ से अधिक पौधों का रोपण किया गया, जिनको विशेष रूप से रायपुर से लाया गया था और इन्हें सुरक्षागार्ड लगाकर उनको गर्मी के दिनों में ड्रीप एरिगेसन से पानी देने की व्यवस्था की जा रही है। वृक्ष एक जीवन दायिनी संपत्ति है, जो पूर्ण जीवन हमें स्वस्थ रखने में सहायता प्रदान करती है। एक पौधा दस साल बाद एक पूर्ण पेड़ बनता है और हमारी सहायता करता है। पौधों को पेड़ बनाना ही हमारा ध्येय होना चाहिए और इसी बात के लिए संकल्पित नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल, बोरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि गर्मी से राहत पाना है तो अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित करें, जिससे हमें अत्यधिक गर्मी से होने वाली तकलीफ से छुटकारा मिलेगा एवं भविष्य में जल हम लोगों को उपलब्ध होगा। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में शाला की प्राचार्या श्रीमती एकता गांधी द्वारा सभी सम्माननीय अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। एनबीआईएस शाला प्रांगण के इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन में शाला परिवार तथा बच्चे उपस्थित रहें।
एनबीआईएस, बोरी स्कूल में वृहद वृक्षारोपण समारोह, एक पेड़ मां के नाम का सफल आयोजन
