एबीवीपी ने आतंकवाद के खिलाफ जताया रोष, पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

Share This :

राजनांदगांव। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आज राजनांदगांव दिग्विजय महाविद्यालय के सामने में 22 अप्रैल को हुए कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले में देशभर से गए पर्यटक में 27 लोगों शहीद हो गए है। आतंकवाद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत परिषद के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन कर राष्ट्र विरोधी ताकतों के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया।
इस मौके पर एबीवीपी राजनांदगांव के नगर मंत्री ने कहा-आतंकवाद मानवता के लिए एक अभिशाप है और एबीवीपी हमेशा इसके खिलावऊ आवाज उठाती रही है। यह पुतला दहन हमारे युवाओं के संकल्प का प्रतीक है कि वे देश की एकता और अखंडता के लिए हमेशा सजग रहेंगे।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और भारत माता की जय, आतंकवाद मुर्दाबाद, कश्मीर हो या गोहाटी अपना देश अपनी माटी जैसे नारे लगाए। इसमें नगर मंत्री अक्षत श्रीवास्तव, धनंजय पांडे, जीत प्रजापति, प्रतीक गढ़वाल, भूपेंद्र पाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।