एसटी ज्वेलर्स के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख के सोने की फुल्ली जब्त

Share This :

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने एसटी ज्वेलर्स के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी ने व्यापार के नाम पर प्रार्थी से 1,53,60,067 रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी से करीब 30 लाख रुपये कीमत की सोने की फुल्ली भी जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरेंद्र सिंह (57 वर्ष) निवासी हरिओम नगर, प्रिसेस प्राइड, थाना बसंतपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गइ, ए जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल वारंट पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
प्रकरण का खुलासा तब हुआ जब प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2015 में उसकी पहचान संदीप सिंह राजपूत से हुई थी। इसके बाद संदीप के पिता सुरेंद्र सिंह ने एसटी ज्वेलर्स के नाम पर व्यापार में निवेश करने का झांसा दिया। हर महीने ढाई से तीन लाख रुपये मुनाफा देने का लालच देकर प्रार्थी से 6 सितंबर 2021 से 30 अक्टूबर 2023 तक विभिन्न खातों में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराए गए। इस तरह प्रार्थी से कुल 1.53 करोड़ रुपये की ठगी की गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के निर्देशन पर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई। टीम ने आरोपी को दबोचकर ठगी का पर्दाफाश किया।
कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक देवादास भारती, महिला प्रधान आरक्षक सीमा जैन, आरक्षक कुश बघेल, आशीष मानिकपुरी, मोहसिन खान सहित पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।