राजनांदगांव। जिले में पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत राजनांदगांव पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जून माह में चले इस विशेष अभियान में 42 महिलाएं और 70 पुरुष सहित कुल 112 लापता व्यक्तियों को सकुशल बरामद किया गया। इनमें से कई लोग वर्षों से लापता थे, जिनकी घर वापसी अब उनके परिजनों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।
राजनांदगांव पुलिस ने छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में जाकर लापता व्यक्तियों की तलाश की। अभियान के दौरान मध्यप्रदेश से 4, तेलंगाना से 3 और महाराष्ट्र से 4 लापता लोगों को भी दस्तयाब किया गया। सभी को विधिसम्मत प्रक्रिया पूरी कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
ऑपरेशन तलाश को सफल बनाने में तकनीकी माध्यमों, जैसे कॉल डिटेल्स, सोशल मीडिया निगरानी और ट्रेवल रिकॉर्ड्स का उपयोग किया गया। साथ ही, परिजनों से सतत संवाद कर पुराने सुरागों को खंगाला गया। नतीजा यह रहा कि पुलिस को कई वर्षों से गायब लोगों का भी सुराग मिला, जिनकी उम्मीद परिजन छोड़ चुके थे।
गुमशुदा लोगों की वापसी के बाद कई घरों में भावनात्मक दृश्य देखने को मिले। वर्षों बाद अपने खोए हुए बेटे-बेटी या जीवनसाथी से मिलकर परिजन भावुक हो उठे। परिजनों ने राजनांदगांव पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य पुलिस ने नहीं बल्कि परिवार की तरह अपनाकर किया है।
इस अभियान को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक, डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम व डोंगरगांव एसडीओपी दिलीप सिसोदिया की निगरानी में चलाया गया।
जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों ने अपनी टीम के साथ सक्रिय भूमिका निभाई और मिशन को सफल बनाया। राजनांदगांव पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन तलाश जैसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
ऑपरेशन तलाश में पुलिस की बड़ी सफलताए वर्षों से लापता 112 महिला-पुरूष सकुशल मिले
