ओवरटेक को लेकर विवाद में तलवार से हमला, आरोपी मिथलेश पांडेय गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। मामूली ओवरटेक की बात पर हुए विवाद में आरोपियों ने मिलकर युवक पर हमला कर दिया। आरोपी मिथलेश पांडेय ने तलवार से वार कर प्रार्थी को गंभीर चोटें पहुंचाई। बीच-बचाव करने आए उसके भाई को भी चोट आई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मिथलेश पांडेय को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तलवार जब्त की है। वहीं दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
प्रार्थी ने थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 अगस्त की रात करीब 10.30 बजे होटल अवाना के पास वाहन ओवरटेक को लेकर मिथलेश पांडेय और राहुल ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्का से मारपीट की। इसी दौरान मिथलेश ने तलवार से वार किया, जिससे प्रार्थी के चेहरे पर गंभीर चोट आई। बीच-बचाव में आए उसके भाई के हाथ में भी चोट लगी।
थाना बसंतपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 361/2025 धारा 296, 351 (2), 115 (2), 3 (;5) भारतीय न्याय संहिता एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। आरोपी मिथलेश पांडेय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि मिथलेश पांडेय आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ थाना बसंतपुर में मारपीट और हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं। उसके आपराधिक रिकार्ड में धारा 307, 365, 324, 506 जैसे संगीन अपराध शामिल हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी एमन साहू, सउनि डेजलाल मांडले, प्रआर दीपक जायसवाल, मप्रआर मेनका साहू, आरक्षक अतहर अली और जामिन्द्र वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
फिलहाल पुलिस फरार आरोपी राहुल की पतासाजी कर रही है।