ओवरटेक को लेकर विवाद में तलवार से हमला, आरोपी गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। ओवरटेक करने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने प्रार्थी पर तलवार से हमला कर दिया। चेहरे और हाथ में गंभीर चोट आने के बाद प्रार्थी ने 18 अगस्त को थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं फरार आरोपी को भी अब गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 17 अगस्त की रात करीब 10.30 बजे होटल अवाना के पास गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर मिथलेश पाण्ड्या और राहुल गनवीर ने प्रार्थी को रोक लिया। दोनों ने उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की। इसी दौरान मिथलेश ने धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे प्रार्थी के चेहरे के दाहिने हिस्से में चोट आई। बीच-बचाव करने आए उसके भाई के हाथ में भी चोट लगी।
थाना बसंतपुर पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 361/2025 धारा 296, 351 (2), 115 (2), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मिथलेश पाण्ड्या को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। वहीं फरार आरोपी राहुल गनवीर को पुलिस ने 28 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, महिला प्रधान आरक्षक मेनका साहू एवं पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।