कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान दलों को किया रवाना, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न करने दी गई शुभकामनाएं

Share This :

मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने आज नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में निर्वाचन कार्य को संपन्न करने के लिए नियुक्त मतदान दलों को निर्धारित मतदान केंद्र के लिए शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। मेरेगांव स्थित कन्या शिक्षा परिसर में मतदान दलों को निर्वाचन कार्य के दौरान उपयोग में आने वाले सामग्री का वितरण किया गया। नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के लिए 15 वार्ड निर्धारित है। इनके लिए मतदान दलों को ईव्हीएम यूनिट सहित सभी प्रकार के प्रपत्र वितरित किया गया।
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने मतदान दलों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी संपन्न कराने में मतदान दलों का अहम योगदान होता है। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने और योगदान देने कहा। पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने मतदान दलों को निर्वाचन आयोग द्वारा निहित विधियों का पालन करते हुए अपना दायित्व निर्वहन करने कहा। सभी मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान के दौरान किए जाने वाले दायित्वों के लिए तैयार है। मतदान दल मतदान कार्य को व्यवस्थित और सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए तैयार हैं।