राजनांदगांव। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के समक्ष लाल बहादुर नगर तहसील के ग्राम झिंझारी निवासी किसान मूलचंद तेली ने जनदर्शन में डुप्लीकेट ऋण पुस्तिका हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदक को ऋण पुस्तिका प्रदान किया गया। आवेदक मूलचंद तेली ने बताया कि बिना ऋण पुस्तिका के खाद-बीज हेतु ऋण लेने में परेशानी हो रही थी तथा धान बिक्री में दिक्कत आ रही थी। अब ऋण पुस्तिका मिलने पर समस्या का निराकरण हो गया है। मूलचंद तेली ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब ऋण पुस्तिका मिल जाने से उन्हें धान बिक्री करने एवं खाद-बीज खरीदने में परेशानी नहीं होगी।
कलेक्टर जनदर्शन में किसान मूलचंद तेली को तत्काल मिली डुप्लीकेट ऋण पुस्तिका
