कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने दृष्टि रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत

Share This :

मोहला। जिले में राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण एवं अल्प दृष्टि कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जो आगामी 8 सितंबर तक चलेगा। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने कलेक्ट्रेट परिसर से ‘दृष्टि रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का उद्देश्य अंधत्व और अल्प दृष्टि के प्रति जागरूकता फैलाना है।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. विजय खोब्रागड़े, जिला नोडल अधिकारी अंधत्व नियंत्रण डॉ. आरआर धुर्वे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. राकेश वर्मा, नेत्र सहायक अधिकारी वीरेंद्र महंत, आकाश साहू, दुर्गेश वर्मा, सहायक नोडल विष्णु गुप्ता और डार्विन देवांगन भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के तहत, अंधत्व के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और नेत्रदान के महत्व को उजागर करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, आज से शिशु संरक्षण माह की शुरुआत भी की गई, जो 30 सितंबर तक चलेगा। इस माह का मुख्य उद्देश्य बच्चों और जनसमुदाय के स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।

कलेक्टर ने इस पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से न केवल अंधत्व के प्रति जागरूकता फैलायी जाएगी, बल्कि लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।