मोहला। कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने आज जिला मुख्यालय के महिला एवं बाल विकास विभाग तथा कृषि विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों की सफाई और दस्तावेज प्रबंधन को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
कलेक्टर प्रजापति सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग पहुंचीं और विभाग के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। कार्यालय की प्रत्येक अलमारी की जांच करते हुए उन्होंने कर्मचारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्यालय की नियमित सफाई करने और सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विभागीय योजनाओं के पोस्टर चस्पा करने को भी सुनिश्चित करने को कहा।
इसके बाद कलेक्टर ने कृषि विभाग का निरीक्षण कियाए जहां कार्यालय और परिसर में सफाई की कमी देख उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को आदेशों का पालन न करने पर शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ कृषि अधिकारी के कार्यालय में भी सफाई एवं दस्तावेजों के सुव्यवस्थित रख-रखाव के लिए कलेक्टर ने कड़े निर्देश दिए।
कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने बताया कि रजत जयंती वर्ष के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी कार्यालयों एवं परिसर में सफाई और सुव्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ अनावश्यक दस्तावेजों के विनिष्टीकरण के निर्देश दिए गए हैं ताकि कार्यालयों को बेहतर और सुव्यवस्थित बनाया जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विभागों में संचालित योजनाओं के बैनर और पोस्टर लगवाकर आम जनता को योजनाओं की जानकारी दी जाएए ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।
कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने महिला बाल विकास व कृषि विभाग का किया औचक निरीक्षण
