कलेक्टर ने किया उचित मूल्य राशन दुकान रेंगाकठेरा एवं सहकारी समिति सोमाटोला का निरीक्षण

Share This :

मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज उचित मूल्य राशन दुकान रेंगाकठेरा एवं सहकारी समिति सोमाटोला का आकस्मिक निरीक्षण की। कलेक्टर ने रेंगाकठेरा शासकीय उचित मूल्य दुकान में हितग्राहकों को किए जा रहे तीन माह के चावल वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर ने यहां समिति प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि हितग्राहियों को तीन माह का राशन वितरण पारदर्शिता से करें। हितग्राहियों को सही मात्रा में नाप तौल कर चावल सहित अन्य खाद्य सामग्री वितरित करने निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने यहां चावल एवं अन्य खाद्य सामग्री चना, शक्कर की गुणवत्ता की जानकारी ली। कलेक्टर ने यहां राशन लेने आए 70 वर्षीय वृद्ध श्रीमती सुरूज बाई से उन्हें मिल रहे खाद्य सामग्री की जानकारी ली। यहां हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें समय पर राशन मुहैय्या हो जाता है।
कलेक्टर ने सहकारी समिति सोमाटोला में किसानों को किए जा रहे खाद बीज वितरण की जानकारी ली। उन्होंने समिति प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की मांग पर खाद बीज उपलब्ध कराएं। इस दौरान कलेक्टर ने किसानों को अब तक किए गए खाद बीज वितरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने यहां भंडारित खाद बीज की मात्रा की जानकारी ली। समिति प्रबंधक ने बताया कि सोमाटोला सहकारी समिति के अंतर्गत आसपास के 18 गांव के कृषकों को खाद बीज वितरण किया जाता है। कलेक्टर ने मानसून में आई गति को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को अनिवार्य रूप से खाद बीज उपलब्ध कराने निर्देशित की। इस दौरान एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।