राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने जिले के नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र की मजबूती में हर मतदाता की अहम भूमिका होती है। उन्होंने युवाओं और नए मतदाताओं को विशेष रूप से लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया है। कलेक्टर ने हर मतदाता को मतदान में अपनी भागीदारी निभाने और अपने आस-पास के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है।
कलेक्टर ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की
