कलेक्टर ने शासकीय मेडिकल कॉलेज में नए सीटी स्कैन मशीन एवं रेडियोडायग्नोसिस कक्ष का किया निरीक्षण

Share This :

राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री में नवनिर्मित सीटी स्कैन मशीन एवं रेडियोडायग्नोसिस कक्ष का निरीक्षण किया तथा चिकित्सकों एवं स्टॉफ के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री में जनसामान्य की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए लगाए जा रहे नए सीटी स्कैन मशीन का कार्य सितम्बर माह के पहले सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्हों सीटी स्कैन मशीन का अवलोकन किया तथा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रॉमा सेंटर के भूमिपूजन, शासकीय मेडिकल कालेज परिसर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करने, कालेज के प्रवेश द्वार के निर्माण करने के संबंध में चर्चा की।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री जनसामान्य को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सर्वसुविधायुक्त होना चाहिए। यहां आने वाले मरीजों की चिकित्सा पर विशेष ध्यान देते हुए सभी डॉक्टर, नर्स एवं अन्य स्टॉफ मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए सभी नर्स एवं स्टॉफ की काउंसलिंग करने के लिए कहा। उन्होंने सभी से कहा कि अच्छा कार्य करें तथा शासकीय मेडिकल कॉलेज की सेवाओं के प्रति विश्वसनीयता कायम रखें। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय एवं शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री में आपसी समन्वय बनाये रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय मेडिकल कालेज में आयुष्मान कार्ड के हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 84 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड ब्लाकिंग किया गया है, जिसे और बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने हृदय रोग विभाग के लिए कैथ लैब हेतु नये प्रोजेक्ट अंतर्गत फ्लोर बनाने के प्रस्ताव के संबंध में सीजीएमएससी से जानकारी ली। बैठक में चिकित्सालय में सीएसएसडी निर्माण, माड्यूलर किचन एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान डीन शासकीय मेडिकल कालेज डॉ. पंकज लुका, संयुक्त संचालक एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. अतुल देशकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, डिप्टी कलेक्टर प्रकाश टंडन, सिविल सर्जन डॉ. यूके चंद्रवंशी, उप अधीक्षक डॉ. पवन जेठानी, विभागाध्यक्ष स्त्रीरोग विभाग डॉ. मीना आरमो, विभागाध्यक्ष रेडियोलॉजी डॉ. अराधना टोप्पो, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग चौरसिया सहित अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी उपस्थित थे।