कशिका फाउंडेशन ने दी छात्रा को कोचिंग फीस, शुरू किया स्कॉलरशिप प्रोग्राम

Share This :

राजनांदगांव। समाज जब किसी प्रतिभा का साथ देता है, तभी सपनों को साकार होने की राह मिलती है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कशिका फाउंडेशन ने बेमेतरा जिले की बिटिया गायत्री निषाद की शिक्षा यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए उसकी एक वर्ष की कोचिंग फीस प्रदान की। यह फीस उसके पिताजी की उपस्थिति में रॉयल कोचिंग संस्था, बेमेतरा में दी गई। इसी के साथ फउंडेशन ने अपने कशिका स्कॉलरशिप प्रोग्राम का औपचारिक शुभारंभ किया।
संस्था के डायरेक्टर हुमेश्वर प्रसाद ने बताया कि कशिका फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक वर्ष आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है। इस वर्ष दो प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु यह छात्रवृत्ति दी जा रही है।
इस अवसर पर फाउंडेशन के डायरेक्टर मुकेश कुमार श्रीवास, हुमेश्वर प्रसाद, दीपक वर्मा, संतोष जलतारे (छग निषाद सहारा व्यवस्था परिवार), रॉयल कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर प्रकाश सोनी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अल्वा फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. हेमशंकर जेठमल ने मार्गदर्शन प्रदान किया।
अतिथियों ने कहा कि गायत्री की लगन और फाउंडेशन की पहल समाज के लिए प्रेरक उदाहरण है, जो शिक्षा के उज्जवल भविष्य और नई सोच की दिशा में सार्थक कदम है।