राजनांदगांव। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशभर में जन-जागरण अभियान को गति देने की तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और लोकप्रिय युवा नेता माननीय सचिन पायलट से सौजन्य भेंट की गई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व और पार्टी के प्रभारी सचिव संपत जी के सानिध्य में यह मुलाकात हुई। इस दौरान सचिन पायलट को आगामी 18 सितंबर को प्रस्तावित वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम में शामिल होकर नेतृत्व प्रदान करने के लिए विशेष रूप से राजनांदगांव जिला मुख्यालय आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष श्री भागवत साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री डॉ. आफताब आलम, शहर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश डाकलिया, तथा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पंकज बांधव ने मिलकर पायलट का स्वागत किया और आगामी अभियान की रूपरेखा पर चर्चा की। पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों और लोकतंत्र विरोधी कार्यशैली के खिलाफ यह अभियान प्रदेश की जनता को नई दिशा देगा। वहीं सचिन पायलट जैसे ऊर्जावान नेता का मार्गदर्शन और उपस्थिति कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी प्रेरणा होगी।