कांग्रेस ने जिला कार्यालय में हल्ला बोला, राशन में कटौती को लेकर खाद्य अधिकारी को घेरा

Share This :

राजनांदगांव। जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को जिला कार्यालय में हल्ला बोलते हुए जिला खाद्य अधिकारी को घेर लिया। आरोप है कि जिलेभर में एपीएल-बीपीएल कार्डों के हितग्राहियों के राशन में कटौती की जा रही है। ई-केवायसी की आड़ में गरीबों को उनके राशन के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने अधिकारी पर बरसते हुए कहा कि आपका विभाग ई-केवायसी कराने में असक्षम है और इसकी कीमत गरीब चुका रहे हैं। ये बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि आपकी बहानेबाजी के चलते ही सारी अव्यवस्थाएं उपजी हैं। मुदलियार ने यह भी आरोप लगाया कि खाद्य अधिकारी शहर के शासकीय राशन दुकान संचालकों को बुला-बुलाकर दुकान सरेंडर करने कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला समूहों से काम छीनकर भाजपाईयों को दुकानें देने का काम खाद्य अधिकारी कर रहे हैं। इस मामले में भी कांग्रेस नेताओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।
खाद्य अधिकारी के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेसियो ने कलेक्टर की ओर रुख किया। कलेक्टर जितेंदर यादव से जिलाध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने सीधी बात की। उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली कमजोर वर्ग का शोषण कर रही है। ई-केवायसी में राशन दुकान संचालक किसी प्रकार का सहयोग नहीं कर रहे हैं। बच्चों बुजुर्गों के फिंगरप्रिंट नहीं स्कैन हो पा रहे हैं। ऐसे कई समस्याएं दुविधाएं हैं जिनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसे तत्काल ठीक किए जाने की जरुरत है।
मुदलियार और कांग्रेसी नेताओं के उठाए मुद्दे पर कलेक्टर ने जल्द से जल्द इन समस्याओं से संबंधित सुधार करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि गरीबों को राशन से वंचित नहीं किया जाएगा। जहां से भी ऐसी शिकायतें आएंगी उसे दूर करने का प्रयास प्रशासन करेगा। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर इस संवेदनशील मामले में गंभीरता नहीं दिखाई गई तो कांग्रेस बड़ा जनांदोलन छेड़ेगी। शहर की हर राशन दुकान को घेरा जाएगा और वंचित वर्ग के साथ तीव्र आंदोलन होगा।
इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व महापौर हेमा देशमुख, नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, विवेक वासनिक, प्रदेश प्रवक्ता रुपेश दुबे, संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिंटू, उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लाक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, युकां विधानसभा अध्यक्ष गुरभेज माखीजा (एनी), पार्षद राजा तिवारी, छोटे लाल रामटेके, वरिष्ठ नेता शारदा तिवारी, इकरामुद्दीन सोलंकी, नरेश शर्मा, मामराज अग्रवाल, मदन साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष माया शर्मा, राजेश गुप्ता चंपू, अमित खंडेलवाल, पूर्व पार्षद गणेश पवार, शरद खंडेलवाल, अभिमन्यू मिश्रा, झम्मन देवांगन, राहुल गजभिये, आफताब अहमद, राजा यादव, अरशद खान, वीरेंद्र चंद्राकर, हिमालय बंदे, संदीप सोनी, सौम्य शर्मा, शैलेश ठावरे, लक्ष्मण साहू, नरेश साहू, भगवानदास सोनकर, विशाल गढ़े, शिवम गढ़पायले, रमेश साहू, प्रियेश मेश्राम, अब्बास खान, सुरेंद्र देवांगन, रुपेश साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता-पदाधिकारी उपस्थित थे।