कांग्रेस ने नगर निगम को दिवालिया कर दिया : मधुसूदन यादव

Share This :

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी पूर्व सांसद मधुसूदन यादव का घर-घर पहुंचों अभियान आज तीसरे दिन भी तीव्र गति से जारी रहा। जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी की जनप्रियता देखने लायक थी, सभी गली-मोहल्लों में श्री यादव का भावभीना स्वागत हुआ। माताएं-बहनें, युवा-वृद्ध ऐसा कोई नहीं बचा जो पार्टी प्रत्याशी से रूबरू होने से पीछे रहता। अनेक स्थानों पर श्री यादव की मंगल आरती की गई, विजय का तिलक लगाया गया एवं फूल-मालाओं से सराबोर कर दिया गया। बाजे-गाजे के साथ सभी स्थानों पर सुव्यवस्थित जनसंपर्क हुआ। इस दौरान श्री यादव घरों के भीतर तक पहुंचकर माता-बहनों से मिलते रहे। बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर समस्याओं के प्रति निश्चित रहने का आश्वासन भी दे रहे थे। इस दरमियान वार्डो में पार्षद पद के प्रत्याशी श्री यादव के साथ रहकर जनसमर्थन की अपील कर रहे थे।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अनके स्थानों पर नागरिकों के समूहों से चर्चा करते हुये श्री यादव ने नगर निगम के पूर्व में काबिज कांग्रेसी सरकार पर तीखा हमला करते हुये कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान स्थानीय निकाय का भट्टा बिठा दिया, उसे दिवालियेंपन की ओर खड़ा कर दिया। निगम की मालीदशा अत्यंत खस्ता कर दी, परिस्थतियां इतनी विषमविष है कि दिन-रात शहर के सेवा में लगे सफाईकर्मी हो चाहे निगम के अन्य कर्मचारी उन्हें महीनों से वेतन तक देने की क्षमता निगम की पूर्ववर्ती सरकार में काबिज लोगों के पास नहीं थी। विकास के सारे कार्य पिछले पॉच वर्षो से ठप्प रहे, विकास के नाम पर शहर में कांग्रेसियों ने एक ढेला भी खर्च नहीं किया। शहर विकास को लेकर स्थानीय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की योजनाओं को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया। खस्ताहाल सड़कों से लेकर पीने का पानी तक शहर के लोगों को मयस्सर नहीं हुआ और तो और बिजली बिल का दस करोड़ का खर्च कांग्रेसियों ने निगम के मत्थे छोड़कर भाग निकले। वो तो भला हो प्रदेश की विष्णुदेव सरकार का जिन्होंने निगम के कर्मचारियों का बकाया वेतन का भुगतान कराया और निगम की मालीदशा को सुधारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। श्री यादव ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि जब हम इस संस्कारधानी के समुचित विकास के लिये बीड़ा उठाने तैयार होकर महापौर सहित सभी वार्डो के पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाकर शहर विकास के नये युग का सूत्रपात करें, ताकि हमारा शहर सुंदर, स्वच्छ व समुचित विकास का कीर्तिमान स्थापित कर सके।