कार्यालयीन अनुशासन और जनसेवा को लेकर नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सख्त

Share This :

राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने गुरुवार को निगम सभागार में सभी विभागों के कर्मचारियों की बैठक लेकर कार्यालयीन अनुशासन, कार्य के प्रति समर्पण और जनसेवा की प्रतिबद्धता को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करना होगा।

पूर्व निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा
आयुक्त ने कहा कि पूर्व में दिए गए कई निर्देशों का पालन किया गया है, किंतु कुछ निर्देशों का क्रियान्वयन अधूरा रहा, जिसके स्मरण और पालन के लिए यह बैठक रखी गई है। उन्होंने कर्मचारियों को कार्य के प्रति समर्पित भावना से काम करने का संदेश देते हुए कहा कि कार्यालयीन समय में उपस्थिति अनिवार्य है और कार्य संस्कृति में सुधार लाना अत्यंत आवश्यक है।

नौकरी को सेवा समझें, न कि सिर्फ जिम्मेदारी
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि नौकरी मिलने से पहले हमारी सोच होती है कि हम निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। अब समय है उस सोच को व्यवहार में उतारने का। हमारा व्यवहार मर्यादित और संयमित होना चाहिए।

10 बजे तक कार्यालय में अनिवार्य उपस्थिति
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे निर्धारित किया गया है। कुछ कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचते, जिससे कार्यालयीन कार्य प्रभावित होता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भविष्य में ऐसी स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनसंपर्क और सेवा के दायित्व को समझें
आयुक्त ने कहा कि नगर निगम वह संस्था है जो जनता से सीधा जुड़ी हुई है। राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, पेंशन, बिजली, पानी, सफाई जैसी मूलभूत सेवाएं सीधे नागरिकों को दी जाती हैं। ऐसे में कर्मचारियों को अपने कार्य को जनसेवा का माध्यम समझना चाहिए और नागरिकों के कार्यों को प्राथमिकता देना चाहिए।

फाइलों का संधारण और सूचना का अधिकार
उन्होंने निर्देश दिया कि फाइलों का संचालन विषयवार हो, ताकि फाइलें लंबित न रहें और कार्य की गति बनी रहे। सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगी गई जानकारी समय-सीमा में देना सुनिश्चित किया जाए।

स्वच्छता को लेकर भी सख्ती
नगर निगम एक स्वच्छता से जुड़ी संस्था है। आयुक्त ने कहा कि कर्मचारियों को अपने टेबल और कक्ष की सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। छोटी-छोटी बातों से ही कार्यालय की गरिमा और कार्य संस्कृति बेहतर होती है।

सभी विभागों के कर्मचारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर सामान्य प्रशासन, लेखा, लोककर्म, जल, विद्युत, सफाई, राजस्व, मोटर, जन्म-मृत्यु, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में प्रमुख कार्यालय अधीक्षक श्री नारायण यादव सहित सभी विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित थे।