कार्यालय में पांच घंटे तक रहे मौजूद, जनता से शुभकामनाएं लेते रहे महापौर मधुसूदन

Share This :

राजनांदगांव। महापौर एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव का जन्मदिन 23 अगस्त को शहर सहित पूरे जिले में उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। जन्मदिन को लेकर शहर ही नहीं बल्कि डोंगरगांव, डोंगरगढ़, छुरिया विकासखंड तक बधाई संदेशों और बैनर-पोस्टरों से माहौल सराबोर रहा।

पूर्व सांसद की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके समर्थक 22 अगस्त की सुबह से ही उनके घर पहुंचने लगे और केक काटकर अग्रिम बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो 23 अगस्त की देर शाम तक चलता रहा। राजनांदगांव के अलावा दुर्ग, रायपुर, कबीरधाम, बिलासपुर, बालोद, बेमेतरा समेत कई जिलों से लोग आकर जन्मदिन की खुशियां साझा करते रहे।

महापौर ने दिन की शुरुआत माता शीतला मंदिर में आशीर्वाद लेकर की। इसके बाद उन्होंने जिला आयुष विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया और पौधारोपण भी किया। महाकाली मंदिर, दिवाला माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने के साथ ही उन्होंने वृद्धाश्रम और अभिलाषा संस्थान में बुजुर्गों व दिव्यांगजनों के साथ जन्मदिन मनाया।

दोपहर 1 बजे से देर शाम तक महापौर अपने सिविल लाइन स्थित कार्यालय में लगातार पांच घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहे और जनता की शुभकामनाएं स्वीकार कीं। इस दौरान छात्र-युवा मंच द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भी पहुंचे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

कार्यालय और शहरभर में समर्थकों द्वारा जगह-जगह केक काटे गए, ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच दिनभर माहौल उत्सव जैसा रहा। महापौर से मिलने पहुंचे लोग उनके साथ सेल्फी लेने को आतुर दिखे। शहर की जनता दिनभर मधु महोत्सव के रंगों में डूबी नजर आई।