काला शीशा लगे वाहनों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई, 2000 रुपये जुर्माना वसूला

Share This :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा काला शीशा लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। शनिवार को यातायात प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप एवं उनकी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एमएच 01-एई 1704 से ब्लैक फिल्म (काला शीशा) हटाते हुए मोटरयान अधिनियम की धारा 100 के तहत कार्रवाई की और 2000 रुपये का जुर्माना वसूला।
यातायात पुलिस ने बताया कि पहले भी इस प्रकार के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है और आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
यातायात विभाग ने शहर के सभी चारपहिया वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में काला शीशा या ब्लैक फिल्म का उपयोग न करें। ऐसा करने पर मोटरयान अधिनियम के तहत जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से नियमों का पालन करनेए असुविधा से बचने और पुलिस के साथ सहयोग बनाए रखने की अपील की है।