राजनांदगांव। कालीबाड़ी केसर नगर स्थित बंगाली समिति द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा उत्सव को इस वर्ष भी पारंपरिक भव्यता के साथ मनाने की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। हाल ही में समिति की बैठक आयोजित कर पूजा आयोजन की रूपरेखा तय की गई तथा पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. डी.के. पाल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष पद हेतु प्रदीप रॉय, प्रदीप बोस, एस.के. सरकार, श्रीमती जूथिका सेनगुप्ता, श्रीमती सविता बोस, श्रीमती वंदना सिन्हा, श्रीमती सोनिया भट्टाचार्य, पार्थो रॉय, निरंजन बेपारी, सुजीत दत्ता, प्रदीप हरि एवं रंजित सरकार का नाम तय किया गया। वहीं, सचिव पद की जिम्मेदारी सतदल पात्रा को सौंपी गई। सहसचिव के रूप में भास्कर पॉल, शंभु गुच्छाईत एवं असीत मन्ना का मनोनयन हुआ। समीर साहा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
समिति ने जानकारी दी कि दुर्गा पूजा का शुभारंभ 27 सितंबर (महा पंचमी) से किया जाएगा। आयोजन को आकर्षक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक गतिविधियों से समृद्ध बनाने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है।
Tuesday, September 16, 2025
Offcanvas menu