किसानों से धोखाधड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए घेरा कोतवाली थाना

Share This :

राजनांदगांव। जिले में किसानों के साथ कथित धोखाधड़ी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। समाजसेवी कुशल सिंह राजपूत ने निर्दोष किसानों को झूठे आरोपों में फंसाने के विरोध में कोतवाली थाने का घेराव किया और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की। जमानत मिलने के बाद भी किसानों ने सवाल उठाया है कि क्या पुलिस बिना जांच के एफआईआर दर्ज करने की प्रथा जारी रखेगी, जबकि धोखेबाज के खिलाफ सालभर से शिकायतें लंबित हैं।
बता दें कि घटना 3 नवंबर को तब घटी जब अर्पित देवांगन नामक व्यक्ति ने केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) लोन के नाम पर भुवन कंवर, खिलेश्वर कंवर, दिनेश साहू और नरेंद्र साहू समेत कई किसानों को अपनी धोखाधड़ी का शिकार बनाया। पहले तो किसानों को लोन का लालच दिया गया और फिर उन्हें ही झूठे आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कर अपराध पंजीकृत करा दिया।
इसके बाद आरोपी ने पुलिस से मिली भगत कर किसानों को ही झूठे केस में फंसा दिया, लेकिन अब जमानत पर छूट किसानों ने इस पूरे मामले का विरोध शुरू कर दिया है। किसानों ने पुलिस की जांच को चुनौती दी है और धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस बीच समाजसेवी कुशल सिंह राजपूत को किसानों के परिवार ने मदद के लिए संपर्क किया। राजपूत ने तत्काल थाने पहुंचकर किसानों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। थाना प्रभारी से फोन पर बात करने पर एफआईआर का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक स्पष्ट कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस मामले को लेकर के समाजसेवी राजपूत ने कोतवाली थाने का घेराव भी किया।