कृष्ण जन्माष्टमी पर असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर, तीन आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

Share This :

डोंगरगढ़। गोविंदा उत्सव एवं जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस प्रशासन ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में शहरभर में गश्त और पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी दौरान हथियार लेकर घूमने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि कालकापारा, डोंगरगढ़ में 16 अगस्त की रात 8.25 बजे शुभम वर्मा (18 वर्ष) निवासी अटल आवास नाका पारा को धारदार तलवार के साथ लोगों को डराते-धमकाते पकड़ा गया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई। शुभम वर्मा पहले भी मारपीट, लूट और चोरी जैसे मामलों में आरोपित रह चुका है।
इसी तरह 17 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे तापसी मंदिर के पास प्रतीक सिंह (32) और अमन उर्फ चेतन धुर्वे (25) को एक कार (सीजी 08-बीडी 7010) में तेज साउंड बजाते और हाथ में धारदार चाकू लहराते पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों से दो चाकू और कार जब्त कर दोनों को भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा गया।