केंद्रीय बजट से मध्यम वर्ग भारत देश के विकास को शक्ति प्रदान करेगा : नीलू शर्मा

Share This :

राजनांदगांव। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा ने प्रस्तुत केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में मध्यम वर्ग की सराहनीय ऊर्जा और क्षमता पर विश्वास किया है और योगदान को अतुलनीय माना है जिस हेतु सरकार ने समय-समय पर उनके कर के बोझ को कम किया है। आयकर में 2014 के ठीक बाद, शून्य कर स्लैब को बढ़ाकर 2.5 लाख कर दिया गया था जो कि 2025 में नई व्यवस्था के तहत 12 लाख तक छुट की सीमा को बढ़ाया गया है, जिससे आम आदमी की बचत में वृद्धि के साथ ही उनके क्रय करने की क्षमता में भी वृद्धि होगी, जिससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगा। बजट में किसानो हेतु केसीसी लोन की सीमा को बढ़ाना, प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना एवं दलहन फसलों पर की गयी घोषणा से यह सिद्ध होता है, बजट में सर्व सम्भाव का विशेष ध्यान रखा गया है। रोगियों, विशेषकर कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और अन्य गंभीर दीर्घकालिक बीमारियों से पीड़ित रोगियों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ने 36 जीवनरक्षक औषधियों को मूल सीमा शुल्क से पूर्ण छूट वाली औषधियों की सूची में जोड़ने का प्रस्ताव किया है, जो की स्वागत योग्य है। बजट में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग की महिलाओं हेतु नए उद्यमों की स्थापना पर नयी योजना बनाये जाने से लेकर बच्चों की खिलौना उत्पादन से जुडी ईकाईयों हेतु प्रावधान किया है, जो कि बजट को समावेशी बनाता है। प्रस्तुत बजट पर नीलू शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद प्रेषित किया है ।