राजनांदगांव। जीवन में आगे बढ़ने के लिये सकारात्मक सोच आवश्यक है। छात्र जीवन में कैरियर निर्माण एवं शिक्षा पर ध्यान केेन्द्रित करने के लिये विद्यार्थियों को समझदारी से अपने समय का सदुपयोग करना चाहिये। सोशल मीडिया पर रील्स देखने में छात्रगण प्रतिदिन अपने जीवन का बहुमूल्य समय व्यर्थ कर रहे हैं, किन्तु कैरियर निर्माण के लिये सोशल मीडिया से दूरी एवं इसपर नियंत्रण आवश्यक है।
उक्ताशय के विचार राजनांदगॉव महापौर मधुसूदन यादव ने भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कैरियर मार्गदर्शन व युवा सम्मान समारोह में व्यक्त किये। कैरियर मार्गदर्शन जैसे छात्रोपयोगी आयोजन के लिये महापौर ने आयोजन समिति छात्र युवा मंच के रक्तवीर नागेश यदु, माधव साहू, सुरेश साहू, साहिल जंघेल, दुष्यंत सेन, बालकृष्ण कोमरे, विवेक, गीतेश, चंद्रभान एवं पूरी टीम को बधाई दी एवं सराहना की। छात्र युवा मंच द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के 47 स्कूलों के 1000 से अधिक विधार्थियो के लिये कैरियर मार्गदर्शन, ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन स्थानीय दिग्विजय महाविद्यालय में सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित किया। परीक्षा उपरांत मेधावी परीक्षार्थियों का सम्मान समारोह पद्मश्री गोविन्द राम निर्मलकर ऑडिटोरियम मे दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया गया।
इस युवा सम्मान समारोह के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि महापौर मधुसूदन यादव उपस्थित रहे, अध्यक्षता शैडो पार्षद मुकेश चौबे के द्वारा की गयी एवं विशिष्ट अतिथिगण के रूप में प्राचार्य दीपक ठाकुर, जिला आयुक्त स्काउट गाइड महेश खंडेलवाल सहित भाजपा नेतागण प्रशांत गुप्ता, प्रियंक सोनी, नोमेश वर्मा, देवशरण सेन, नारद साहू, दुर्जन देवांगन, जितेंद्र तिवारी, पर्यावरण प्रेमी भोज साहू मंच पर उपस्थित रहे।
प्रत्येक 47 स्कूलों के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थी को स्व0 डॉ0 भाविका ठाकुर की स्मृति मे सलोनी स्कूल प्राचार्य दीपक ठाकुर के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्तिपत्र दिया गया व पूरी परीक्षा मंे सर्वाधिक अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त विधार्थी को स्व0 कृति चौबे की स्मृति मे प्रथम पुरस्कार मुकेश चौबे जी द्वारा तथा द्वितीय पुरस्कार तथागत पी.एस.सी. ट्यूटोरियल्स के संस्थापक समीर गजभिये द्वारा प्रदान किया गया।
शीर्ष आठ स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को महापौर मधुसूदन यादव ने अपने करकमलो से प्रशस्ति पत्र नगद पुरुस्कार व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जिसमें नगद पुरस्कार राशि प्रथम स्थान 5000 रू. प्रिंस कुमार चंदेल भेड़िकला स्कूल, द्वितीय समीर देवांगन राजेश्वरी स्कूल 3000 रू., तृतीय पी तरिणी डॉ बलदेव प्रसाद स्कूल 2000 रू., चतुर्थ भास्कर साहू पीएम श्री सर्वेश्वर दास स्कूल 1000 रू. पंचम नामित सेन बखत रंगकठेरा स्कूल 700 रू. षष्टम लोमेश भंडारी सरस्वती स्कूल 500 रू. सप्तम समीक्षा रात्रे सोमनी स्कूल 300 रू. एवं अष्टम वाशु साहू भानपुरी स्कूल 200 रूपये से सम्मानित किया गया।
