कोचिया को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पुलिस ने पकड़ा

Share This :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक के दिशा-निर्देश पर लालबाग पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गस्त-पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकूबाज एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 16.11.24 को थाना प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व पर थाना लालबाग स्टाफ जुर्म जरायम पतासाजी ग्राम भ्रमण पेट्रोलिंग पर देहात की ओर रवाना हुआ था। जरिये मुखवीर सूचना मिला कि आरोपी राहुल बैन महादेव नगर प्लाट रीवाडीह के सामने अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहे है। मुखबीर सूचना पर टीम रवाना होकर मौके पर जाकर समक्ष गवाहन घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी राहुल बैन पिता केवल बैन, उम्र 25 साल, पता-भरकपारा वार्ड, नंबर 28, थाना-कोतवाली के कब्जे से 16 नग पौवा, 2.880 बल्क लीटर शोले देशी प्लेन शराब बिक्री रकम 110 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से थाना लालबाग में धारा 34 (1) आबकारी एक्टए कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही में महिला प्रधान आरक्षक खुशबू नागवंशी, आरक्षक राजकुमार बंजारा, कमल किशोर यादव, कमलेश सहारे की सराहनीय भूमिका रही।