राजनांदगांव। थाना कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को फरार आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मारपीट और आबकारी एक्ट के तहत 9 वारंटियों को गिरफ्तार किया। ये सभी आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस ने यह अभियान चलाया। 10 अक्टूबर को गठित विशेष टीमों ने अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर सभी वारंटियों को गिरफ्तार किया।
मारपीट के मामलों में पकड़े गए आरोपी:
प्रवीण बघेल उर्फ कुडही, निवासी वार्ड 48 प्रभात नगर, थाना बसंतपुर
राजेश उर्फ गोलू, निवासी अटल आवास बैगापारा लखोली, थाना कोतवाली
जगेश्वर उर्फ लाला, निवासी कन्हारपुरी वार्ड 34, थाना कोतवाली
पीयूष रामटेके, निवासी बख्तावर चाल, थाना कोतवाली
शिवम सिन्हा उर्फ चार्ली, निवासी शंकरपुर चिखली, थाना कोतवाली
आबकारी एक्ट (34(1), 34(2)) के तहत गिरफ्तार आरोपी:
गौतम सिन्हा, निवासी सेठी नगर वार्ड 36, थाना कोतवाली
शिवा सिन्हा, निवासी अटल आवास लखोली ए-ब्लॉक
तरुण तिवारी उर्फ राजा, निवासी महामाईपारा वार्ड 26, थाना कोतवाली
निरज सोनकर, निवासी कन्हारपुरी, थाना कोतवाली
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को उनके निवास स्थानों से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया, जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
टीम ने दिखाई सक्रियता
इस कार्रवाई में प्रआर अफ़ज़ल, चंद्रशेखर, आरक्षक खिलावन, प्रदीप, प्रियांश, श्रीनिवास, बिरंची, नामदेव, महिला आरक्षक माहेश्वरी और राधिका का विशेष योगदान रहा।
कोतवाली पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख का संकेत है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।