राजनांदगांव। पुलिस चौकी सुकुलदैहान ने ग्राम खपरीकला में वाद-विवाद और अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
शिकायतकर्ता करण साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुलारू राम साहू (52 वर्ष), गोविंदा साहू (25 वर्ष) और आशु उर्फ खेमराज साहू (18 वर्ष) तीनों ग्राम खपरीकला निवासी के खिलाफ धारा 296, 115, 351 (2), 191 (2), 191 (3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। इन आरोपियों को 25 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार किया गया और फिर जमानत पर छोड़ दिया गया।
जमानत मिलने के बाद आरोपीगण घर लौटने के दौरान शिकायतकर्ता करण साहू से वाद-विवाद करने लगे। इस पर चौकी सुकुलदैहान स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने पुलिस की उपस्थिति में शोर-शराबा करना शुरू कर दिया और हाथापाई करने की कोशिश की।
इस स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत इस्तगासा तैयार किया और उन्हें एसडीएम न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के दिशा-निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह के असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
खपरीकला में अशांति फैलाने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई
