राजनांदगांव। जिले में अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में थाना सोमनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी सोमनी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम ने 28 अक्टूबर को ग्राम खुटेरी चौक के पास दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने मंगलू निषाद पिता स्व. कोमल निषाद, (38 वर्ष), निवासी ग्राम मनकी, थाना सोमनी को अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बेचते हुए रंगेहाथ पकड़ा।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 पौवा देशी प्लेन शराब (कुल 5400 एमएल) जिसकी कीमत लगभग 2400 रुपये हैए एवं बिक्री रकम 300 रुपये को जब्त किया। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में उनि प्रमोद श्रीवास्तव, सउनि आरक्षक राजू, सहबा सिद्धिकी और गुलाब चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध शराब बिक्री और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
खुटेरी चौक में पुलिस की दबिश, अवैध शराब बेचते युवक को रंगेहाथ पकड़ा
		