खुर्सीपार (बिल्हरी) सेवा सहकारी समिति में पुराने धान की बिक्री की कोशिश, किसानों ने पकड़ा

Share This :

डोंगरगढ़। खुर्सीपार (बिल्हरी) स्थित सेवा सहकारी समिति में सोमवार को एक बड़ा विवाद सामने आया, जब एक किसान ने 1,000 कट्टा धान बेचने की कोशिश की। किसान देवानंद वर्मा के नाम से ऑनलाइन टोकन जारी हो चुका था और सोसायटी ने बारदाना भी जारी कर दिया था, लेकिन जब कट्टों की जांच की गई, तो उनमें से करीब 450 कट्टा पुराना धान मिला। यह धान कथित रूप से रबी का या किसी कोचिया का माल था, जिसे नए धान के साथ मिलाकर समर्थन मूल्य पर बेचने की कोशिश की जा रही थी।
मामला संदिग्ध होते ही सोसायटी प्रबंधन ने तौल रोक दिया और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सभी कट्टों को सोसायटी परिसर में ही रखा गया। इस घटना के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि भाजपा के कुछ जनप्रतिनिधियों ने मामले को दबाने की कोशिश की, जबकि विपक्षी दलों के नेता चौकस थे, ताकि मामला किसी तरह रफा-दफा न हो जाए।
इस गंभीर मामले को देखते हुए मंगलवार को एसडीएम एम. भार्गव ने तुरंत जांच टीम गठित की। एसडीएम ने बताया कि जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि 1,000 कट्टों में से कितना पुराना धान था और किसान से भी पूछताछ की जाएगी। यदि कोई नियमों का उल्लंघन किया गया है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने यह भी बताया कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
इस घटना से स्थानीय किसानों और सोसायटी प्रबंधन में हड़कंप मच गया हैए और यह मामला अब प्रशासन के ध्यान में है।