राजनांदगांव। राजनांदगांव रेंज के नक्सलग्रस्त मोहला-मानपुर में 5 साल बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। शुक्रवार शाम 4 से 5 बजे के बीच घने जंगल में डेरा लगाए नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में जमकर गोलीबारी हुई है। घटनास्थल की सर्चिंग में नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की गई। सूत्रों के अनुसार जवानों को भारी पड़ता देख सामान छोड़कर साथियों संग नक्सल लीडर लोकेश भाग गया।
आईजी दीपक झा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते कहा कि पुलिस चौकसी बरतते हुए लगातार गश्त कर रही है। उन्होंने नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के मदनवाड़ा थाना के खुर्सेकला जंगल में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी मानपुर टीम, बसेली आईटीबीपी 44वीं वाहिनी एवं मदनवाड़ा कैंप से आईटीबीपी 27वीं वाहिनी की पार्टी नक्सल विरोधी अभियान में रवाना हुई थी।
डीआरजी टीम सर्चिंग करते जंगल की ओर बढ़ रही थी, तभी लगभग शाम लगभग 4 से 5 बजे के बीच खुर्सेकला जंगल में नक्सली छुपकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे। जिसमें डीआरजी टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। घटनास्थल की सघन सर्चिंग की गई, जिसमें नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की गई। वहीं आसपास सर्चिंग जारी है।
ज्ञात हो कि 2019 में मानपुर क्षेत्र के ग्राम परदोनी के जंगल में तीन हार्डकोर नक्सली मारे गए थे। उक्त मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्यामकिशोर शर्मा शहीद हुए थे, जिसके पांच साल बाद शुक्रवार को फोर्स के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई।
Wednesday, September 17, 2025
Offcanvas menu